शाहजहांपुर। शातिर चोर गिरफ्तार, 02 LPG गैस सिलेण्डर रिफिलिंग मशीन बैट्ररी व ऑटो बरामद ।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे संजय कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अखण्ड प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर पर्यवेक्षण मे थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा किया गया। दि0 23.01.23 को अनूप सक्सेना पुत्र सीताराम सक्सेना मो0 वाडूजई-प्रथम तुलसी कालोनी थाना सदर बाजार जिला शाहजहाँपुर द्वारा थाना पर सूचना दी गयी कि दि0 19/01/23 की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वर्कशाप का ताला तोड कर दो इण्डेन गैस सिलेण्डर व एक गैस रिफिलिंग मशीन तथा एक बैट्ररी फास्ट ट्रेक कंपनी को चोरी कर लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 62/2023 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना का अनावरण कर अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व में टीम गठित पुलिस टीम द्वारा आज दि 23.01.23 की रात्रि अभि0 शानू उर्फ अनुज सक्सेना पुत्र मनोज सक्सेना नि0 मदराखेल लोहारो वालो चौराहा थाना सदर बाजार जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 30 वर्ष को थ्री ब्हीलर ऑटो सं0 UP 27 AT 0285 में रखे समान दो इण्डेन गैस सिलेण्डर SR.NO-313309,906429T व एक गैस रिफलिंग मशीन लोहा जिसमें काले रंग का लगभग दो मीटर केबिल जिसमें चुटकी जुडी है व एक बैट्ररी जिस पर फास्ट ट्रेक मोडल 250120 व SR.NO-2707210375 को लोड किये हुए मोहनगंज रेलवे फटकिया से गिरफ्तारी किया गया। थ्री ब्हीलर ऑटो सं0 UP 27 AT 0285 को सीज किया गया ।