कानपुर। स्व0 सरदार कुलवंत जीत सिंह गिल की 76 वी जयंती पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। समाजसेवी स्व0 सरदार कुलवंत जीत सिंह गिल की 76 वीं जयंती के अवसर पर काजी खेड़ा शिवकटरा लाल बंगला में वार्ड 28 पार्षद प्रत्याशी मोनू वर्मा के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा वरिष्ठ कार्यकर्ता चेतन सिंह चौहान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा पूर्व प्रत्याशी फतेह बहादुर की उपस्थित हुए! पूर्व प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल ने कहा कि पिताजी की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है जिससे लोगों को लाभ मिले।
शिविर में सुबह से ही मरीजों का तांता लग गया लोगों को उपचार डॉ सुरेंद्र पटेल फिजिशियन के नेतृत्व में किया गया! मोनू वर्मा, चेतन सिंह चौहान, सुरेश मिश्रा दीपक राजपूत इमरान काजी इत्यादि लोग मौजूद रहे।