देवबंद/नागल। बढ़ेडी की ग्राम प्रधान किलो देवी का असामयिक निधन।
शिबली इकबाल\देवबंद/नागल। विकास खंड क्षेत्र के गांव बढ़ेडी की ग्राम प्रधान किलो देवी पत्नी लेखराम (आईटीसी) का अचानक देर रात निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार किलो देवी 54 वर्ष मंगलवार की शाम अपने परिवार के साथ खाना पीना करके आराम से लेट गई थी,सुबह करीब जब साढ़े सात बजे तक भी वह अपने बिस्तर से नही उठी तो उनके पति लेखराम आईटीसी ने उन्हे उठाना चाहा लेकिन तब तक वह हंसते खेलते परिवार को छोड़कर चिर निद्रा में हमेशा के लिए सो गई थी। दिन निकलते ही ग्राम प्रधान के निधन की खबर सुनकर हर कोई सन्न रह गया।
गमगीन माहौल में दोपहर करीब तीन बजे डिगोली रोड स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।उनके निधन पर पूर्व प्रमुख विजेंद्र चौधरी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रणव चौधरी,बीडीओ अमरीश कुमार, एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार,सिक्ट्री नैनसिंह सैनी,जयपाल प्रधान,दलसिंह प्रधान,कपिल डाबर,मनसब अली परवेज,सुनील चौधरी, ओमप्रकाश जैन,एसडी गौतम,राहुल नौसरान,ललित शर्मा,हेमंत अरोड़ा, सुलेख दीवान,राजकरण प्रधान, बीरसिंह,बिरम सिंह,प्रधान अजय कुमार,सुलेख गौतम,डॉ०सोनू कुमार,नईम प्रधान,दीपक चोपड़ा समेत क्षेत्र के अनेकों ग्राम प्रधानो ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।