देवबंद: जगत बंधू सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में निशुल्क आंखों के आपे्रशन शिविर का किया गया आयोजन
--तल्हेडी चुंगी स्थित विजन आई केयर सेंटर में लगाया गया शिविर
--गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर: महेन्द्र सैनी
देवबंद: नगर की तल्हेडी चुंगी स्थित जगत बंधू सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में विजन आई केयर सेंटर में सोमवार को एक निशुल्क आंखों के आपे्रशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 255 मरीजो की आखों का चैकअप किया गया। शिविर का उदघाटन भाजपा जिलाध्यक्ष डा महेन्द्र सैनी द्वारा किया गया।
इस दौरान डा महेन्द्र सैनी ने कहा कि जगत बंधू सेवा ट्रस्ट द्वारा जो निशुल्क आंखों का शिविर लगाया गया है यह बहंत ही पुण्य का कार्य है। कहा कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर है।जगत बंधू सेवा ट्रस्ट संस्थापक सुमित प्रजापति देहरादून ने बताया कि संस्था द्वारा मोतियाबिंद,भैंगापन,नाखुनिया, पुतली बदलना,प्लास्टि सर्जरी श्री महंत इन्द्रेश हास्पिटल देहरादून में निशुल्क आपेशन कराये जाते है।
उन्होने बताया कि आपरेशन के दौरान मरीजो के रहने, खाने,दवाईयां,लैंस,एंव बस द्वारा आने जाने की सुविधा भी संस्था प्रदान करती है।इस दौरान नेत्र सर्जन डा0 राजेश्वर, डा0 शिवानी यादव,डा0 एम कुमार कालरा,डा0 योगेश कुमार कालरा,डा0 राजेन्द्र कुमार, डा आमिर सुहैल,डा निलू,डा0 उमर, मौजूद रहे शिविर उपरांत सुमित प्रजापति द्वारा विजन आई केयर सेंटर का आभार व्यक्त किया।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद