तारून\अयोध्या। युवाओं के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी महत्वपूर्ण हैं:- विपणन निरीक्षक
तारून\अयोध्या। श्री श्री ब्रह्मबाबा कैनवास बाल रूलआउट क्रिकेट टूनामेंट का ग्राम सभा बाहरपुर में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विपणन निरीक्षक तारून विनोद कुमार कुशवाहा ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर भापजा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मादीन तूफानी विशिष्ठ अतिथि संपादक अनुराग शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल आरंभ कराया। विपणन निरीक्षक तारून विनोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है। खेलकूद में युवाओं को आगे बढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान, राकेश यादव, आयोजक गुड्डू यादव , अम्बरीष वर्मा ,संरक्षक मौजूद रहे।