कानपुर: कानपुर में स्वदेशी मेले का डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने किया शुभारंभ
कानपुर: कानपुर में आज स्वदेशी मेले की शुरवात हुई । डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मेले का शुभारंभ किया । कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री अनिल राजभर की मौजूदगी में स्वदेशी अपनाओ का नारा बुलंद किया गया।
शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित इस स्वदेशी मेले में बड़ी संख्या में स्टाल लगे थे । उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयासों से स्वदेशी अपनाने का जो अभियान चलाया गया वह फलीभूत हो रहा है एक शहर एक उत्पाद योजना के तहत लोगो को स्टार्ट अप का मौका मिल रहा है ।
इस दौरान कहा गया कि बहुत से जमीनी रोजगार के अवसर बढ़ रहा है, वही गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में लेबर कॉलोनी ओके स्वामित्व के मामले को उठाया उन्होंने श्रम मंत्री अनिल राजभर को बताया कि जीवन के 42 वर्ष में अपने परिवार के साथ इसी कॉलोनी में व्यतीत करने के बाद उत्तर प्रदेश के सदन में पहुंचा हूं इसलिए इस कॉलोनी वासियों के दर्द को मुझसे बेहतर उत्तर प्रदेश का कोई भी विधायक बयां नहीं कर सकता है मैं चाहता हूं और यहां के निवासी भी चाहते हैं कि इसका स्वामित्व मात्र टोकन मनी के आधार पर ही इन्हीं लोगों को दे दिया जाए वही श्रम मंत्री अनिल राजभर ने भरोसा दिलाया कि इस मामले पर मुख्यमंत्री से बात करके जल्दी ही फैसला लिया जाएगा।।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर