Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर श्री जीण शक्ति मंगल पाठ व महोत्सव

    कानपुर। श्री जीण माता का वार्षिक महोत्सव दिनांक 25 दिसम्बर 2022 दिन रविवार को स्थान गीतांजलि पैलेस, खेरेपति मंदिर के पास, कंपनी बाग के सामने. कानपुर में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे से अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित कर के श्री जीण शक्ति मंगल पाठ से होगा। 

    महोत्सव का मुख्य आकर्षण माँ जीण भवानी का दरबार कोलकाता के प्रमुख कुशल कारिगरों द्वारा जीण धाम जैसा सजेगा। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल सुमिरो श्याम के द्वारा कराया जा रहा जिसको विकास सैनी प्रसारण कर रहे हैं है मंगल पाठ वाचक नीरज अग्रवाल, कोलकाता, भजन गायक सोनी अरोड़ा कोलकाता, प्रवेश शर्मा, बीकानेर सुनील स्नेही, कानपुर व जीण माता समिति नौ को भजनों की भेंट प्रस्तुत करेंगे। 

    महोत्सव में भव्य चुनर उत्सव, महिला मंडल द्वारा नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया जायेगा। इसमें महिला मंडल की सदस्य व बाल कलाकार भी बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। महोत्सव में 11 सुसज्जित थालों से माँ की महाभारती के पश्चात् विवाहयोग्य कन्याओं को माँ की चुनरी भेंट स्वरूप उत्सव स्थल पर ही दी जायेगी।पाण्डे, पुलक अग्रवाल, नीरज कौशिक, प्रवीन अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल व समिति के सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य एवं कानपुर नगर के सभी भक्तगण अपना पूर्ण सहयोग कर रहे हैं।


    इब्ने हसन ज़ैदी

    Initiate News Agency (INA) , कानपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.