शाहजहांपुर। चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश।
......... 9 दिसम्बर तक चिन्मयानन्द को न्यायालय में हाजिर करने का आदेश
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद गुरुवार को एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। जिससे उनकी मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। अब न्यायालय ने चौक कोतवाली पुलिस को आदेशित किया है कि चिन्मयानंद को 9 दिसंबर को न्यायालय में पेश करे। एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष शासकीय वकील नीलिमा सक्सेना ने बताया चिन्मयानंद के खिलाफ उनकी ही शिष्या के साथ दुष्कर्म के मामले में शाहजहांपुर एमपी/एमएलए कोर्ट ने चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
इससे पहले उन्हें 30 नवंबर को कोर्ट में हाज़िर होना था। लेकिन चिन्मयानंद शाहजहांपुर की एमपी-एमएलए अदालत में भी हाजिर नहीं हुए थे। इस पर उनके वकील ने कोर्ट में अर्ज़ी देकर बताया कि चिन्मयानंद ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिस पर 6 दिसंबर को सुनवाई होनी है। लिहाजा उन्हें हाज़िर होने के लिए मोहलत दे दी जाए। लेकिन एमपी-एमएलए न्यायालय ने वक्त देने से मना कर दिया। न्यायालय ने पुलिस को आदेशित किया है कि चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर 9 दिसंबर को न्यायालय में हाजिर करे।