सुलतानपुर। अपराजिता को मिला गोल्ड मेडल।
सुलतानपुर। लम्भुआ तहसील के गरऐं गांव निवासी कड़ेदीन सिंह की पौत्री अपराजिता सिंह ने बीटेक कम्प्यूटर साइंस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित दीक्षांत समारोह में अपराजिता को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान किया।
अपराजिता के पिता डॉ.अशोक कुमार सिंह इसी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। अपराजिता के बड़े पिता सेवानिवृत्त आईएएस अजय प्रताप सिंह व सेवानिवृत्त आईपीएस अनिल कुमार सिंह आदि परिवारीजन सहित क्षेत्र के लोगों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई है ।