मिश्रिख\सीतापुर। पंचायत भवन बनवाने की नही मिली मजदूरी, सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिया प्रार्थना पत्र।
संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख की रिपोर्ट
.......... आयोजन की उपयोगिता सन्देह के कटघरे में मामला मिश्रिख ब्लाक की ग्राम पंचायत बहुती का)
मिश्रिख\सीतापुर। बताते चले कि विकाष खण्ड मिश्रिख की ग्राम पंचायत बहुती में पूर्व प्रधान प्रतिनिध सुरेश कुमार से राम जीवन ने पंचायत भवन बनाने के लिए लेवर मिस्त्री और प्रयुक्त होने वाला टिम्बर आदि का ठेका ले लिया था पंचायत भवन का निर्माण दो वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद आज तक ठेके में तय की गई धनराषि नही दी जिससे परेशान होकर रामजीवन आज मिश्रिख तहसील में आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी अभिलेखों के साथ आज प्रार्थना पत्र देने गया था।
गौरतलब है कि जनता की समस्या समाधान के लिए आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस की उपयोगिता उस समय कटघरे में आ गई जब इस मामले का प्रार्थना पत्र देने के लिए भुक्तभोगी रामजीवन आज गया तो वहां अध्यक्षता करने वाले अधिकारी ने मोहर लगा हुआ और क्रमांक पडा प्रार्थना पत्र यह कहकर वापस कर दिया कि इसमें रजिस्टर्ड डाक से ब्लॉक भेजो यहाँ नही लिया जाएगा।
इस तरह संपूर्ण समाधान दिवस की उपयोगिता भी कटघरे में आकर खड़ी हो गई है क्या शासन और जिला प्रशासन देगा इस पर ध्यान मामले को लेकर शिकायत कर्ता ने आईजीआरएस क्रमांक संख्या 40015422071561 पर शिकायत दर्ज कराकर कार्य वही किये जाने की माँग की गई है देखना यह है कि प्रकरण में प्रशासन कार्यवाही कर्ता है या या मामला ठंडे बस्ते में भेज देता है जो अभी भविष्य के गर्भ में है।