तंबौर\सीतापुर। आर्यव्रत बैंक द्वारा मेगा लोक अदालत के माध्यम में बकाया दरों भारी छूट।
शाबान अली
तंबौर\सीतापुर। आर्यावर्त बैंक द्वारा मेगा लोक अदालत के माध्यम में बकाया ब्याज पर भारी छूट का बेहटा ब्लॉक स्तरीय समझौता शिविर लगाया गया। समझौता शिविर में 50 रजिस्ट्रेशन करके 29 लाख बकाये में 10 लाख की छूट देकर 20 लाख देकर समझौता किया गया। गुरूवार को बेहटा ब्लॉक स्तरीय बकाया शिविर तम्बौर आर्यावर्त बैंक शाखा तम्बौर के पास एक मेगा लोक अदालत के माध्यम में बैंक बकाया खातो पर भारी ब्याज का छूट का कैम्प लगाया गया।
इस अवसर पर तम्बौर,रिहार,मरसंडा,भदफर,इटौव्वा समेत बेहटा ब्लॉक की सभी शाखाओ में इस शिविर का आयोजन किया गया। बैंक द्वारा भारी छूट देने से शिविर में विभिन्न बैंको में बकाएदारो के 50 खाता धारको ने अपना राजिट्रेशन कराया। बकाएदारो को भारी छूट मिलने से खुश दिखाई दिए। शिविर 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक भारी भीड़ लगी रहे। इस शिविर में वरिष्ट प्रबन्धक क्षेत्रीय कार्यालय बिसवां राजेश कुमार ने बताया कि बैंक द्वारा इस शिविर के माध्यम से बैंक के बकायेदारो को भारी छूट देकर इसका लाभ दे रही है। समय समय पर इसी तरीके से शिविरो को लगाकर बकाएदारो को और छूट दी जाएगी। आज शिविर में में 29 लाख के बकाए में 10 लाख की छूट देकर 20 लाख रूपये पर समझौता किया गया है। जो अन्य बकायेदार छूट गए है उनको बैंक में या फिर जनवरी में शिविर लगाकर उनके खातों को बन्द कराया जाएगा। इस अवसर पर रिहार बैंक के शाखा प्रबन्धक आदेश द्विवेदी, तम्बौर शाखा प्रबन्धक बाबूराम शर्मा, बैंक मित्र रामेन्द्र वर्मा,कुलदीप मौर्य, राजवीर समेत बैंक कर्मी मौजूद रहे।