हरदोई। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुई संपन्न।
हरदोई। नेहरू युवा केंद्र हरदोई के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता बावन मे संपन्न हुई। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग), 400 मीटर दौड़ (बालक), लंबी कूद, खो-खो और वॉलीबॉल का आयोजन किया गया।
400 मीटर रेस मे प्रथम स्थान अभय प्रताप सिंह, द्वितीय स्थान आयुष राणा, तृतीय स्थान राजन, 200 मीटर में प्रथम स्थान सुधा वर्मा, द्वितीय स्थान प्रांजल ,तृतीय स्थान निधि। लंबी कूद मे प्रथम स्थान अभय, द्वितीय स्थान मोहनीश, तृतीय स्थान हर्षित ,खो खो मे विजेता टीम विद्यापीठ इंटर कॉलेज उप विजेता टीम नारायण बालिका इंटर कॉलेज तथा वालीबॉल मे भीख थोक की टीम विजेता तथा उपविजेता बगदाद की टीम रही।
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख बावन व मंडल अध्यक्ष भाजपा देश दीपक दीक्षित द्वारा विजेताओं को शील्ड प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए और जनवरी में होने वाले जिला स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम के लिए शुभकानाए दी। रेफरी की भूमिका मनीष चंदेल तथा अजय ने कीं. इस अवसर पर बावन के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रखर अग्निहोत्री, शनि दीक्षित ,प्रसंग त्रिवेदी, रजनीश गुप्ता तथा अन्य लोग मौजूद रहे।