बहराइच। गन्ने चुराने की सजा "सजा ए मौत"।
अक्षय कुमार शर्मा\बहराइच। खेत से गन्ना चुराने पर किसी को मौत की सजा मिल जाएगी ऐसा तो शायद किसी ने न सोचा होगा। बहराइच के हुजूरपुर इलाके के गुलरिया गाजीपुर से ऐसी घटना सामने आई है जिसको सुनकर हर तरफ सनसनी फैल गई है। आज नए एसपी प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में बहराइच पुलिस ने दो दिन पहले हुई हत्या का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया।
मीडिया से बातचीत में एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मृतक इन अभियुक्तों के खेत से गन्ने चुरा रहा था और अभियुक्त रामदेव और शौकत अली ने मृतक को देख लिया जिसके बाद लाठी से जोरदार प्रहार कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।