बहराइच। इलेक्ट्रिक स्कूटी मचाएगी बहराइच में धूम।
अक्षय कुमार शर्मा\बहराइच। पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वेहिकल की डिमांड लगातर बढ़ रही है इसी को देखते हुए अब यूपी के बहराइच में भी लेक्ट्रिक्स कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर कंपनी के शोरूम का शुभारंभ किया है लेक्ट्रिक्स कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट विली चेंगप्पा ने बताया कि लेक्ट्रिक्स सार ग्रुप की कंपनी है।
ये ग्रुप मुख्यतः बैटरी मैन्युफैक्चरिंग करता रहा है और आप जानते हैं कि इलेक्ट्रिक वेहिकल मुख्यतः बैटरी पर निर्भर होता है उन्होंने बताया कि एलेक्स एस मॉडल आज लॉन्च किया गया है ये हाइ स्पीड इलेक्ट्रिक वेहिकल है उन्होंने बताया कि आगे भी लेक्ट्रिक्स कंपनी नए नए इलेक्ट्रिक वेहिकल लाती रहेगी।