कानपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग से गिरकर बृहद की हुई मौत।
--पुलिस ने शव को लिया कब्जे में कर रही जांच पड़ताल।
--मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र के हैंडलूम हवेली बिल्डिंग का।
कानपुर। कानपुर कर्नल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हैंडलूम हवेली के नीचे 72 वर्षीय वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला वहां पर शव देख इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर कर्नलगंज पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई वही एसीपी अकमल खान का कहना है कि इनकी शिनाख्त 72 वर्षीय पवन जी नानावती के रूप में हुई है।
![]() |
मो अकमल खां एसीपी कर्नलगंज |
इनके परिजन भी आ गए उनसे बात करी गई है उनका कहना है कि काफी समय से यह डिप्रेशन में चल रहे थे शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है मौत की क्या वजह है कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है।
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर