सासनी\हाथरस। दो पक्ष भिडे तीन घायल।
सासनी\हाथरस। गांव महमूदपुर बरसै में आपसी कहासुनीको लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया हैं वहीं पुलिस ने पीडित से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शुक्रवार मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे गांव महमदपुर में आपसी कहाुसनी को लेकर दो पक्षों में पहले तो मुंहवाद हुआ फिर जमकर लात घूंसे चले और लाठी डंडे निकल आए। इस घमासान के दौरान रोहित पुत्र अनिल, प्रीती पुत्री अशोक, प्रदीप पुत्र अशोक घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणो की भीड जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो झगडा कर रहे कुछ लोग भाग जाने में कामयाब हो गये। उधर ग्रामीण घायलों को निजी वाहनों से उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। जहां उनका उपचार किया गया। इधर पीडित पक्ष द्वारा कोतवाली में घटना की तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।