शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा
--अनुपस्थित अधिकारियों का जवाब तलब
--कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था स्टेट कंस्ट्रकशन एण्ड इन्फ्रास्ट्रकचर डवलपमेंट कार्पोरेशन पर 10 हजार की पेनॉल्टी
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगाी जाहिर करते हुये अनुपस्थित होने वाले अधिकारियो का जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान उन्होने उ.प्र. प्रो. कार्पोरेशन लि. यूनिट-14 लखनऊ, उ.प्र. स्टेट कन्सट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रकचर, उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि. के अधिकारियों के अनुपस्थित होने पर जवाब तलब किया।
विकास खण्ड ददरौल में निर्माणाधीन वृहद गौ सरक्षण केन्द्र के कार्यो की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यदायी संस्था उ.प्र. स्टेट कंस्ट्रकशन एण्ड इन्फ्रास्ट्रकचर डवलपमेंट कार्पोरेशन पर 10 हजार रुपये की पेनॉल्टी जगाने के निर्देश दिये। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी ददरौल एवं एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि नियमित रूप से कार्यो की प्रगति देखते हुये आख्या उपलब्ध कराये।
भावलखेड़ा के दाउदपुर में निर्माणाधीन वृहद गौ संरक्षण के केन्द्र के कार्यो की गति बढ़ाए जाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। नवीन राजकीय हाईस्कूल सुजातपुर में सरिया की गुणवत्ता ठीक कराने हेतु निर्देशित किया। सीएण्डडीएस उ.प्र. जल निगम द्वारा निर्माणाधीन मल्टीपरपज़ सीड स्टोर खुटार में प्रयोग की जा रही ईटों की गुणवत्ता मे सुधार हेतु निर्देशित किया।
नगर निगम कार्यालय एवं मल्टीलेवल कार पार्किंग के कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु भी निर्देशित किया। ड्रग वेयर हाउस पुवायां में निम्न गुणवत्ता की ईटे प्रयोग किये जाने पर सम्बन्धित संस्था नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लि. के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि संचालित निर्माणाधीन कार्यो की जांच टीम गठित करते हुए करवायी जाये।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर तथा कार्याे को मानकों के अनुसार न कराये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो से सम्बन्धित विभागीय अधिकारी नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करें तथा निरीक्षण आख्या कार्यालय में उपलब्ध करायें। उन्होने यह निर्देश भी दिये कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है उनसे सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुये हस्तगत की प्रक्रिया पूर्ण करें।
साथ ही चेतावनी दी कि जिन निर्माण कार्याे में अनावश्यक विलम्ब किया जा रहा है उनसे सम्बन्धित कार्यादायी संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय से कार्याे को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गौ अश्रय स्थलों के निर्माण कार्य में विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि सभी निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाये।
निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कार्यो का नियमित रूप से पर्यवेक्षण किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होने बैठक के दौरान शाहजहाँपुर में सीवरेज स्कीम, मेडिकल कालेज, महिला छात्रावास पुवायां सहित जल निगम एवं शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
फै़याज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA), शाहजहांपुर