बलिया: ओपी राजभर जोकर है - सीमा राजभर
--ओपी राजभर योगी जी को उलटा सिधा बकता रहता है ओपी राजभर थूक कर चाटने वाला व्यक्ति है।
बलिया: ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा का दामन छोड़ ओपी राजभर के खिलाफ बगावत करने वाली पूर्व जिला अध्यक्ष सीमा राजभर ने ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरुण राजभर के खिलाफ जम के बरसीं।
![]() |
सीमा राजभर |
आरोप लगाया कि ओपी राजभर चोर है। कभी अखिलेश का दामन पकड़ कर उन्हें गाली देते है कभी योगी का दामन पकड़ कर उन्हें गाली देते है कहा ओम प्रकाश राजभर थूक कर चाटते है। राजभर समाज को गुमराह करने का आरोप लगाया।
सैय्यद आसिफ़ हुसैन जै़दी
Initiate News Agency (INA), बलिया