हरदोई। नेहा सिंह ने जीता मिसेज हरदोई का खिताब।
हरदोई। नुमाइश मैदान मे चल रही प्रतियोगिताओं मे सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में मिसेज हरदोई का खिताब नेहा सिंह ने अपने नाम किया है। जिन्होंने कड़ी टक्कर देते हुए यह खिताब हासिल किया। नेहा सिंह एक एंकर और लेखिका के साथ ही एक समाजसेविका भी है।
ये अपनी संस्था स्नेह वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से गरीब जरूरतमंदो की मदद करती व महिलाओं को जागरुक करने का कार्य भी करती रहती हैं। उनका कहना है की प्रतियोगिताओं में भाग इस लिए लेती रहती है जिससे अन्य महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित कर सकें।