हाथरस। देश के राज्यों से आकर मिले पुरातन छात्र की पुरानी यादेें ताजा।
हाथरस। देश के दूर दराज राज्यों एवं शहरों से पु रातन छात्र बागला इंटर कालेज में एकत्र हुए और अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। अपनी कक्षाओं में नवीन छात्रों को देखकर उनके उल्लास की कमी न रही।
मंगलवार को हाथरस के बागला इंटर कॉलेज में वर्ष 1993 के बैच के स्टूडेंट्स एक स्थानीय रेस्टोरेंट में इकट्ठे हुए जहां से सभी ने अपने कॉलेज पहुंचकर अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया। कालेज में पहुंचकर अपनी लैब और कक्षाओं में पहुंचकर छात्रों का उल्लास देखते ही बनता था। छात्रों ने अपने पुरानी बातों और शिक्षकों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा का स्मरण करते हुए, गीत संगीत का आनंद लेने के बाद खेलों का लुफ्त उठाया। यहां आगरा, दिल्ली, मथुरा, कानपुर लखनऊ, सासनी, हाथरस से शिक्षा के बाद अलग अलग व्यवसाय में प्रतिष्ठित, हुए विद्यार्थियों का मानो बचपन लौट आया हो। सभी छात्रों ने सरस्वती डिग्री कॉलेज के प्राचार्य व श्री बागला इंटर कॉलेज के अध्यापकों जय शर्मा और संजीव सेंगर को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो आगे भी इस रीयूनियन को बड़े स्तर पर आयोजित करेंगे। छात्रों को एकत्र करने के लिए नंदिनी खंडेलवाल, ज्ञानेंद्र गौड़, भावना गौड़, सुनीता सेंगर, लोकेश गर्ग, प्रदीप छाबड़ा, राजकुमार, डॉ साकेत गुप्ता, डॉ आलोक, सचिन गोयल, ,देवकीनंदन सिंह, सुधांशु सक्सेना , कमल गुप्ता, मनीष अस्थाना, आदि का विशेष सहयोग रहा।