शाहजहांपुर। निजी अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर मुकदमा दर्ज
--परिजनों ने डॉक्टर व स्टाफ पर इलाज में लापरवाही करने का लगाया था आरोप
शाहजहांपुर। अजीजगंज स्थित सत्यानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर गौरव मिश्रा व उनके स्टाफ के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 304A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित परिजनों का आरोप था कि इलाज के दौरान डॉक्टर व अस्पताल के स्टाफ बड़ी लापरवाही की जिसकी वजह से मेरे 8 महीने के बेटे की मौत हो गई दर असल पूरा मामला आपको बता दें यह है की पीड़ित परिजन अर्पित मिश्रा मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी बृहस्पतिवार को लगभग 10.30 बजे अपने 8 माह के पुत्र अंश मिश्रा को इलाज हेतु अजीजगंज स्थित सत्यानन्द हास्पिटल में लेकर गए थे पीड़ित पिता का कहना है मेरे पुत्र को दस्त आने की समस्या थी।
डाक्टर साहब गौरव मिश्रा द्वारा OPD में देखने के बाद एक दिन के लिए भर्ती करने की सलाह दी डाक्टर साहब की सलाह पर भर्ती किया गया इसी बीच स्टाफ द्वारा एक दवा मुह में डाली गयी उसी समय झाग मुंह से आने लगा और उसका चेहरा पीला पड़ गया जिसके बाद डॉक्टर के द्वारा उसको आईसीयू में भर्ती किया गया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही पीड़ित परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया पीड़ित द्वारा दी गई सूचना पर तत्काल चौक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए पीड़ित परिजनों को शांत करवायाजिसके विगत 1 दिन बाद पीड़ित की तहरीर पर के आधार पर चौक कोतवाली पुलिस ने अजीजगंज स्थित सत्यानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर और उनके स्टाफ के खिलाफ इलाज के दौरान लापरवाही 304 A में तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैपुलिस के अनुसार मामले की जांच की जाएगी जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।।
फै़याज़ उद्दीन
Initiate News Agency (INA), शाहजहांपुर