कासगंज। पंचकोशीय परिक्रमा के लिए सोरोंजी स्टेडियम में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़।
अतुल यादव (रवि)\कासगंज। भगवान बराह की अवतरण स्थली सोरोंजी शूकर क्षेत्र में आयोजित पंचकोशीय परिक्रमा का आगाज हो गया है, तीर्थनगरी सोरोंजी के खेल स्टेडियम से शुरू हो रही पंचकोशीय परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु मौके पर उपस्थित हैं तो वही भीड़ के जत्थे लगातार आ रहे हैं।
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने एहतियात बरतते हुए सोरों जी से गुजरने वाले सभी मार्गों को परिवर्तित कर दिया है, तो वहीं चप्पे चप्पे पर खाकी की नजर है। सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए कासगंज जिले के पुलिस बल के अलावा एक प्लाटून पीएसी की भी तैनाती की गई है, पंचकोशीय परिक्रमा में हजारों की संख्या में साधू संत व श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।