देवबंद। हजरत फातिमा जहरा की यौम-ए-शहादत पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।
.........शिविर में 20 से ज्यादा लोगों ने डोनेट किया ब्लड, कहा- लोगों की मदद करना ही महादान है।
शिबली इकबाल\देवबंद। तहसील देवबंद के ग्राम थितकी में अंजुमन सईदिया के तत्वावधान में बुधवार को हजरत फातिमा जहरा की यौम-ए-शहादत पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया।इस मौके पर समाजसेवी मेहंदी हसन ने कहा कि रक्त दान महादान है।रक्तदान समाज सेवा के बेहतरीन जज्बे को जाहिर करता है।कहा कि रक्तदान से इकट्ठा हुए रक्त से बहुत से जीवन को बचाया जा सकेगा।डॉ. मोहम्मद आबिद फारुकी ने कहा कि मानव के शरीर में वैसे तो कई ऐसे हैं,जिनका दान किया जाता है।लेकिन रक्त एक ऐसा है, जिसका सबसे अधिक दान किया जाता है।डॉ.जीनत ने कहा कि कोई भी बीमारी हो या हादसा हो,लोग अपने करीब या रिश्तेदारों को रक्त देने को प्राथमिकता देते हैं।कहा कि हिंदुस्तान के मुकाबले दुनिया के अन्य देशों में कई अधिक मात्रा में रक्तदान किया जाता है।
![]() |
ब्लड डोनेट करते युवा |
पूर्व राज्य मंत्री ईसा रजा ने कहा कि मानव जीवन को बचाने के लिए अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर रक्तदान किया जाना चाहिए।यह किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है, सिर्फ इंसान ही इंसान को दे सकता है।इस मौके पर मास्टर हसन अली,यासूब अब्बास,मोहम्मद बाकिर, मोहम्मद हयात,मोहम्मद सज्जाद,अयान असगर,तस्वीफ हुसैन,सैयद हुसैन,सईद अली, आबिद सईद,ईशतर रजा, हिलाल नकवी,अली,फातिमा समर जोहरा,दिलशाद फातमा मसलीह और जैनब आदि ने रक्तदान कर पुण्य कमाया।