Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद: सरस्वती शिशु मंदिर में गणित दिवस पर किया गया गणित विज्ञान मेले का आयोजन

    --कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया


    देवबंद: रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में में गुरूवार को भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती को गणित दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर श्री रामकृष्ण योगाश्रम, सरस्वती कुंज सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर भव्य गणित मेले पर गणित विज्ञान प्रदर्शनी मे भाग लिया कार्यक्रम का प्रारंभ व्यवस्थापिका डॉक्टर कांता त्यागी,जनता इंटर कॉलेज के वरिष्ट गणित आचार्य बलदेव, ईश्वर,रामकृष्ण विद्यालय से ममता वर्मा,सरस्वती कुंज से योगेश व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष त्यागी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पुष्पार्चन किया गया।

    तत्पश्चात छात्रों के द्वारा बनाये गए गणित विज्ञान से संबंधित सामग्री चार्ट,मॉडल,प्रोजेक्ट आदि के द्वारा अलग-अलग अपना प्रस्तुतिकरण किया। नवाचार पर आधारित इसे छात्रों द्वारा सरल और आकर्षक प्रस्तुति मेले का आकर्षण रहा। गणित जैसे क्लिष्ट विषय को सरल भाषा में छात्रों को समझाया जाए इस पर विशेष बल दिया गया और छात्रों ने ही अपने-अपने गणित के विभिन्न मॉडलों का प्रस्तुतिकरण सरल और मनोरंजक तरीके से किया।

    छात्रों द्वारा लगाई गई गणित प्रदर्शनी का विद्यालय के सभी अभिभावकों ने अवलोकन किया और छात्रों की भूरि भूरि प्रशंसा की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष त्यागी ने बताया कि विद्या भारती की योजना के अनुसार नवाचार पर आधारित गणित,विज्ञान, भाषा ज्ञान आदि को आसान और सुव्यवस्थित तरीके से पढ़ाने पर विचार किया जा रहा है आज का आयोजन इसी दिशा में एक प्रयास है।


    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.