देवबंद: अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं/एसडीएम ने दिए पात्र लोगों के अंत्योदय व आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश।
--देवबंद के सांपला बक्काल गांव में चैपाल का आयोजन
देवबंद: प्रशासन की ओर से मंगलवार को गांव सांपला बक्काल में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत चैपाल का आयोजन किया गया।इसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी अधिकारियों ने पात्र लोगों के अंत्योदय व आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।एसडीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित चैपाल में ग्रामीणों ने सबसे ज्यादा शिकायतें आपूर्ति विभाग को लेकर की।कई ग्रामीणों ने बताया कि उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया गया है।
कई ने नाम संशोधन और कुछ लोगों ने पात्र होते हुए भी उनका अंत्योदय कार्ड नहीं बनाने की शिकायत की।एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर कई ग्रामीणों की समस्या का मौके पर निस्तारण कराया।इसके अलावा राजस्व समेत विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें भी ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष रखीं।
एसडीएम ने चैपाल में मौजूद तहसीलदार समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।उन्होंने पात्रों के अंत्योदय कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए।इस दौरान तहसीलदार तपन मिश्र द्वारा विरासत समेत अन्य राजस्व के मसलों की समीक्षा की गई इस दौरान राजस्व निरीक्षक धर्मपाल,नीरज तायल,लेखपाल इसरार,महफूज,सत्यवान आदि मौजूद रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद