शाहजहांपुर। परिनिर्वाण दिवस पर डा. अंबेडकर को किया गया याद।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। महाविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग के शिक्षको एवं छात्र छात्राओं ने बाबा साहब अंबेडकर के महान व्यक्तित्व को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. आदित्य कुमार सिंह, कला संकाय अध्यक्ष डा. आलोक मिश्रा, अंग्रेजी साहित्य विभागाध्यक्ष शालीन कुमार सिंह राजनीतिशास्त्र की प्रवक्ता सीतू शुक्ला, व्याख्या सक्सेना आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। विभागाध्यक्ष डा. आदित्य कुमार सिंह ने कहा सामाजिक न्याय के अनन्यतम प्रतीक, भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का योगदान अविस्मरणीय है।
डा. आलोक मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में शोषित एवं वंचित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले अंबेडकर हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। डा. शालीन कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को अंबेडकर के 1936 में प्रकाशित विश्व प्रसिद्ध भाषण एनाहिलेशन आफ कास्ट के बारे में बताया एवं इसके अंग्रेजी लेखिका अरूधंति राय द्वारा लिखे गये। पुनर्मूल्यांकन को भी पढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में गोपाल, रानी, रोहन, शिवानी आशीष, स्मिता, साक्षी, मोहित, अभिषेक आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. बरखा सक्सेना, डा. पूजा वाजपेयी, डा. प्रीती, नीलू कुमार, दीपक दीक्षित आदि का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राजनीतिशास्त्र की प्रवक्ता व्याख्या सक्सेना ने किया। कार्यक्रम के अंत में राजनीतिशास्त्र की प्रवक्ता सीतू शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।