गाजीपुर। ग्राम प्रधान की शर्मनाक हरकत, दो प्रेमी युगल को थूक कर चटवाया, मारा पीटा, विडियो वायरल।
रिपोर्ट- महताब आलम
खबर गाजीपुर से है जहां एक विडियो शोसल मीडिया पर जोरशोर से वायरल हो रहा है विडियो कि पुष्टि कि अगर बात करें तो यह विडियो गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भाला बुजुर्ग के ग्राम प्रधान बृजेश यादव का बताया जा रहा है।
इस विडियो में ग्राम प्रधान के द्वारा दो प्रेमी युगल को बन्द कमरे में मारा पीटा जा रहा है और साथ ही दोनों थुक कर चटाया भी जा रहा और ग्राम प्रधान बृजेश यादव हाथ डंडा लिए दिखाई दे रहे हैं। जब सम्बन्ध में थाना प्रभारी संदीप कुमार से बातचीत गई तो उन्होंने ने बताया कि विडियो के संबंध मुझे कोई जानकारी नहीं है देखना अब यह होगा कि खबर प्रसारित होने पर पुलिस के द्वारा किस प्रकार कि कार्यवाही कि जाती है।
वायरल विडियो