क्रिसमस डे पर की प्रभु यशु की प्रार्थना
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में क्रिसमस डे के पर्व पर ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यशू को याद कर गिरजा घरों में जाकर प्राथनायें की गई।
रविवार को नगर के मौहल्ला कोट पूर्वी स्थित गिरजा घर पर प्रभु यशु की प्रार्थना कर सेन्टाक्लाज ने बच्चों का मन बहलाया तो पदरी ने सभी के साथ मिलकर प्रार्थना सभा की और प्रेम भाईचारे का सन्देश दिया गिरिजा घर को बड़ी ही साज सज्जा के साथ सजाया गया।
सेन्टा क्लाज ने गिरिजा घर में आने वाले सभी लोगों को क्रिसमस डे की बधाई देकर उन्हे बधाई सन्देश के साथ मिस किया। हर तरफ क्रिसमस डे की बधाईयां देने और और एक दूसरे को मिस करने का नज़ारा गिरजा घर में बना रहा।
![]() |
शानू मसीह |
Initiate News Agency (INA)