बिजनौर। लड़की की बरामदगी के लिए परिजनों का धामपुर थाना कोतवाली के गेट पर जोरदार प्रदर्शन।
रिपोर्ट : दिनेश कुमार प्रजापति धामपुर जनपद बिजनौर
धामपुर\बिजनौर। गैर बिरादरी के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाई गयी युवती की बरामदगी की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों ने धामपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस का घेराव किया। उधर धामपुर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कहीं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुर बांगर निवासी किरन देवी पत्नी स्वर्गीय दलवीर सिंह ने धामपुर पुलिस को तहरीर देकर जितिन कुमार पुत्र स्वर्गीय सुभाष कुमार पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का आरोप लगाया। साथ ही उसके चाचा उदयराज व ताऊ भोजराज पर संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए युवती को सकुशल बरामद कर आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। कार्यवाही न होने की स्थिति में पीड़ित परिजनों ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य विवेक सेन के नेतृत्व में ग्राम उमरपुर बांगर के दर्जनों महिलाओं सहित ग्रामीणों जोरदार प्रदर्शन कर पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिले। वही धामपुर थाना प्रभारी माधो सिंह बिष्ट ने कहा मुकदमा दर्ज हो चुका है आरोपी की तालीस जारी है।