श्रावस्ती। आपसी विवाद में दुकानदार ने पिता पुत्र पर डाला खौलता तेल हालत गंभीर।
रिपोर्ट: सर्वजीत सिंह
खबर श्रावस्ती जनपद से है जहां होटल पर सामान लेने गए एक युवक से कुछ कहासुनी हो गई जिसके बाद दुकानदार ने युवक पर खौलता हुआ तेल डाल दिया साथ ही पास में खड़े पुत्र पर भी तेल के छीटे पड़ गए जिससे पिता पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बदला चौराहे की है जहां महिपत पुरवा निवासी विपिन कुमार वर्मा आज सुबह होटल पर सामान लेने गया हुआ था तभी आपस मे कुछ कहा सुनी हो गया जिसके बाद दुकानदार ने युवक पर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल डाल दिया वही पास में खड़े पुत्र पर भी तेल के छीटे पड़ गए जिससे पिता पुत्र दोनों झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया जहां पिता पुत्र दोनों का उपचार किया गया वही चिकित्सकों ने विपिन की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भिन्गा रेफ़र कर दिया है।