कानपुर: एस एन सेन बा वि पी जी कॉलेज कानपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागध्यक्षा शोधकार्य “ पैथोजेनेसिस एपिडमियोलॉजी एंड कंट्रोल ऑफ़ कोलेटोट्रेकम कॉर्डा स्पीशीज अटैकिंग कुकुरबिटासियस क्रॉप्स“ का प्रकाशन मोहन प्रकाशन आगरा ने पुस्तक के रूप में किया
कानपुर: एस एन सेन बा वि पी जी कॉलेज कानपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग की विभागध्यक्षा डॉ प्रीति सिंह के शोधकार्य “ पैथोजेनेसिस एपिडमियोलॉजी एंड कंट्रोल ऑफ़ कोलेटोट्रेकम कॉर्डा स्पीशीज अटैकिंग कुकुरबिटासियस क्रॉप्स“ का प्रकाशन मोहन प्रकाशन आगरा ने पुस्तक के रूप में किया।
इस पुस्तक की लांचिंग इटावा के प्रदर्शनी ग्राउंड में लगे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में २४ दिसंबर २०२२ को किया गया । इस पुस्तक मेले में पुस्तकों के ४० स्टालों की व्यवस्था है जिसमे २००० से अधिक पुस्तकें प्रदर्शित की गई हैं। यह पुस्तक वनस्पति विज्ञान तथा पादप रोग विज्ञान के शोधार्थियों के लिए अवश्य ही उपयोगी होगी।यह पुस्तक आई एसबी एन नंबर के साथ आमेजन तथा फ़्लिपकार्ट पर उपलब्ध है
तकी हैदर
Initiate News Agency (INA) , कानपुर