देवबंद: संदिग्ध हालात गांव सांपला से हुए भाई-बहन लापता/बच्चों को तलाश में जुटी पुलिस
--परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराई गुमशुदगी
देवबंद: संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी व उसका 10 वर्षीय भाई में घर से लापता हो गए हो गए। परिजनों ने कई दिनों तक रिश्तेदारों,परिचितों में दोनों बच्चों की तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। थक हारकर लापता बच्चों की मां ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सांपला बक्काल निवासी अमजद के दो बच्चे 15 वर्षीय बेटी मुस्कान व 10 वर्षीय बेटा समद विगत 18 दिसंबर को अपने घर की छत पर खेल रहे थे।दोनों भाई बहन छत से नीचे उतर कर बिना घर में कुछ बताएं बाहर चले गए और उसके बाद से अपने घर वापस नहीं लौटे।
जब कई घंटों तक दोनों भाई बहन के बारे में कुछ पता ना चल सका तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और कई दिन तलाश करने के बाद आखिरकार बच्चों की मां सादिया ने कोतवाली में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई।सादिया का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।पूरा परिवार मुस्कान व समद की वजह से गहरे सदमे में है दोनों बच्चों का पिता अमजद सऊदी अरब में काम करता है। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि बच्चों की मां सादिया की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई है।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद