गाजीपुर: चोरों ने तीन दुकानों व दो घरों में किया हाथ साफ
गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोचकपुर बाजार और चाड़ीपुर में रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही करंडा थाना पुलिस घटना की छानबीन करने में जुट गई।
चोचकपुर बाजार में अमरनाथ सेठ की सर्राफा की दुकान है, रात मैं चोरों ने शटर चाड़कर उसमें रखे आलमारी उठा ले गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चार किलो चांदी, कुछ आभूषण व तीस हजार नकद आलमारी सहित चोर चंपत हो गये।
वहीं राकेश चौधरी के सर्राफा की दुकान का चोरों ने शटर तोड़कर खंगाला। सुरेश चौधरी के मकान का दरवाजा तोड़कर नकद और सामान लेकर चंपत हो गये। अमरनाथ सेठ ने थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है। सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा तो सबके होश उड़ गये।
![]() |
अमरनाथ सेठ |
महताब आलम
Initiate News Agency (INA), ग़ाज़ीपुर