गाज़ीपुर। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा विकास, सरकार विकास के लाख दावे कर ले लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और।
महताब आलम\गाज़ीपुर। यूपी में सरकार विकास के लाख दावे कर ले लेकिन कई जगहें ऐसी हैं जहां संबंधित जनप्रतिनिधि और विभागीय कर्मियों की सरकारी कार्यों में लापरवाही के साथ भ्रष्टाचार साफ साफ दिखाई दे रहा है और जनता ओन कैमरा शिकायत भी करती नजर आ रही है लेकिन फिर भी संबंधित अधिकारियों तंक बात नहीं पहुँच पा रही है या यूं कहें कि विभागीय स्तर पर उदासीनता की मिलीभगत की ये तस्वीर बहुत कुछ कह रही है। जी ये मामला है गाज़ीपुर कोतवाली अंतर्गत जंगीपुर विधानसभा के ग्रामसभा बख्शुपुर का जो जिला मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ है। यहां का विकास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है, ये हम नहीं वहां के लोग बता रहे हैं।
वही गाज़ीपुर में जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के बकसुपुर गांव में ग्राम प्रधान की भेंट चढ़ी है उनकी खुद की ग्रामसभा बक्शूपुर। लोगों की माने तो यहां विकास के नाम पर छलावा हुआ है। ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगते हुए मौके पर मीडिया की टीम को हकीकत दिखाई। विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ था। जिसको लेकर स्थानीय गरीब महिलाएं व ग्रामीणों ने मीडिया को अपनी आपबीती बताई की हमारे गांव में नाले की पानी निकालने का कोई निकासी नही होने से नालिया आये दिन गंदगी से बजबजाती रहती है। ऐसे में कुछ लोग अपने दरवाजे के पास गड्ढा करके पानी का निकासी कराते है। वही लोगो का कहना है कि हमारे गांव में साफ सफाई के नाम पर सफाई कर्मचारी नदारद रहते हैं और गांव के सरकारी जर्जर शौचालय में बैठने को मजबूर महिलाएं और कुछ महिलाएं शौचालय में को बनाया अपना किचन ऐसे में महिलाएं खुले में शौच करने के लिए हो रहे मजबूर।
मधु, स्थानीय