कानपुर। अधिवक्ता शैलेंद्र सिंह के विरुद्ध साजिश के तहत दर्ज कराया मुकदमा।
कानपुर से तकी हैदर की रिपोर्ट
कानपुर। शहर बर्रा क्षेत्र के निवासी अधिवक्ता शीलेंद्र सिंह के विरुद्ध साजिश के तहत 26 नवंबर को कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा उन्हें विवाद हेतु उकसाया गया जिसके पश्चात उनके ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमा लगाकर उन्हें मानसिक व सामाजिक रूप से परेशान किया गया जिसके तहत अधिवक्ता सिलेंद्र सिंह पर आईपीसी की धारा 452,323,504,506,326,394,147 के तहत जेल भेजने का षडयंत्र रचा गया जिसमे विवेचना के दौरान धारा कुछ धाराओं में होना नही पाया गया जिसके चलते अधिवक्ता को सेम दे बेल पर रिहा किया गया।
राजनीतिक रसूख रखने वाले दबंगों द्वारा अधिवक्ता को कुछ चैनलो व अखबारों में दबंग बता कर उन्हे सामाजिक रूप से बदनाम करने का भी कार्य किया गया।जिसके चलते आज अधिवक्ता ने घटना स्थल पर पहुंच कर अपने ऊपर हुए अत्याचार की सारी कहानी स्वयं बताई कि किस तरह उन्हें एक षडयंत्र के तहत सामाजिक रूप से उनकी छवि को खराब किया गया हैं।