बलिया। सांसद बलिया के विरेंद्र सिंह मस्त तिलकोत्सव कार्यक्रम में ।
रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया से है जहां सांसद बलिया के विरेंद्र सिंह मस्त के यहां तिलकोत्सव में मित्रता एवं परिवारिक संबंध जब कुछ अंतराल के बाद होता है तो वह छटा जो रंग दिखाती है उसको देख कर लोग संस्कार के बारे में सोचने को मजबूर हो जाते हैं।
आज वही नजारा बलिया के भाजपा सांसद विरेंद्र सिंह मस्त के यहां तिलकोत्सव में देखने को मिला जबकि सैदपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामाशंकर सिंह वीरेंद्र सिंह के आवास छोटी बलिया पहुंचे, वह छटा देखने योग्य थी। जब स्वयं सांसद ने अपनी बाहों में रमाशंकर सिंह को लपेट लिया और यहां तक कह दिया कि यह मेरा भाई अब गाजीपुर में मेरा गार्जियन होगा हम लोगों का संबंध, राजनीति में में नहीं आने से पहले कहां है जो अब तक निर्विवाद चला आ रहा है और मैं परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह हम लोगों के आजीवन चलता रहेगा मुझे पूर्ण विश्वास है और उन्होंने रमाशंकर सिंह को विश्वास दिलाया कि यह आपका घर है ना कोई पार्टी है ना कोई राजनीति है आप बराबर आते रहिए और हम भी और यार आते रहेंगे सदा सुखी रहे आशीर्वाद भी दिया।