Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। सीएमओ ने किया टीकाकरण का औचक निरीक्षण

    --खुदागंज के रायपुर गांव में एनएम कर रही थी टीकाकरण

    --अपडेटेड ड्यूलिस्ट ना मिलने पर जताई नाराजगी


    शाहजहांपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और डीएमसी यूनिसेफ ने खुदागंज के रायपुर गांव में टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित एएनएम को कार्य गुणवत्तापूर्ण और समय से करने के निर्देश दिए। साथ ही टीकाकरण सत्र पर समय से उपस्थित होकर कार्य करने की हिदायत दी।

    गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी गौतम एवं डीएमसी यूनिसेफ हुदा जेहरा ने खुदागंज के गांव रायपुर में हॉरर टीकाकरण का औचक निरिक्षण किया। दौरान मोके पर एएनएम सोनी देवी बच्चों को टीका लगा रहीं थी। निरीक्षण के दौरान अपडेट ड्यू लिस्ट ना पाए जाने पर नाराजगी जताई। और चेतावनी देते हो कहां की भविष्य में डू लिस्ट अपडेट होने चाहिए। ताकि पता रहे कि कि सच्चे को कौन सा टीका लगाया जाना है। 

    सीएमओ ने कई बच्चों के टीकाकरण कार्ड मंगवाकर उनकी जांच की। इस मौके पर मौजूद डीएमसी हुदा जेहरा ने कहा कि टीकाकरण में सहयोग के लिए कोटेदार प्रधान से संपर्क करें और इनसे सहयोग मांगे।ताकि हम ननिहाल को सौ फीसदी सभी सुरक्षा दे सकें। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा का भी निरीक्षण किया। यहां औषधि वितरण कक्ष प्रसव कक्ष दवा वितरण आदि का निरीक्षण किया गया। 

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मरीजों को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जो कि सरकार द्वारा मुहैया कराई गई है। साथ ही निर्देश दिया किस शासन की सभी योजनाओं जो स्वास्थ्य विभाग की है उनको कहीं ना कहीं प्रदर्शित जरूर किया जाए ताकि लोगों को उनकी जानकारी हो सके। सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया की ड्यूटी के समय अपनी ड्रेस में रहे।सीएमओ द्वारा कोविड हेल्प डेस्क को सक्रिय करने के लिए भी निर्देश दिए।


    फै़याज़ उद्दीन 

    Initiate News Agency (INA), शाहजहांपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.