Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। भूमि पर कब्जा करने का प्रयास

    कानपुर। यशोदा नगर के करमपुर के ब्लॉक में रहने वाले रामबाबू ने बूढ़पुर मछरियां की भूमि को प्रयाग कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि सुरेंद्र कुमार के हक में रजिस्टर्ड है। और इसका बैनामा 1 अक्टूबर 1985 को निष्पादित किया गया था। 

    पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रयाग को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष जमुना प्रसाद ने बताया कि पूर्व में उनके पिता सुरेंद्र कुमार ने रजिस्टर्ड बैनामा कराया था। और उक्त भूमि का निर्माण करा कर अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे। परंतु दसियों वर्ष के पश्चात रामबाबू ने जबरन उक्त भूमि को फर्जी करार करते हुए मुकदमे बाजी कर दी और उनके पूरे परिवार को उस प्लाट से बाहर निकालने की साजिश रच रहे हैं। 

    इसके लिए उन्होंने दबंगों के साथ आकर घर में मारपीट भी की। और आए दिन धमकी भी देते हैं। जमुना प्रसाद ने बताया कि रामबाबू क्षेत्र के दबंग हैं। और गरीब व बेसहारा लोगों की जमीनों पर आए दिन कब्जे करके उन्हें बेचते खरीदते हैं। कई लोगों की भूमि पर अवैध कब्जा भी कर रखा है। 


    तकी हैदर

    Initiate News Agency (INA) , कानपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.