Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद: ठंड के बढने के चलते खेडामुगल में चोरो ने दी दस्तक

    --को-ओपरेटिव बैंक में गैस कटर से अलमारी काटकर चोरी का प्रयास

    --बैंक में चोरी की घटना के प्रयास से मचा हडकंप,पुलिस चोरों की तलाश में जुटी


    देवबंद: दिनो दिन ठंड के प्रकोप के चलते चोरो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुऐ कोतवाली क्षेत्र के खेड़ामुगल में मंगलवार की रात्रि के समय चोरों ने जिला को-ओपरेटिव बैंक की शाखा में घुसकर चोरी का प्रयास किया।इतना ही नहीं चोरों ने गैस कटर से बैंक में रखी एक अलमारी को काटने की कोशिश भी की,लेकिन इसमें वह सफल नहीं हुए।घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारियों में हडकंप मच गया।

    बुधवार को घटना का पता उस समय चला जब शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार बैंक पहुंचे और दीवार में सेंध लगी देखी और सामान बिखरा पडा मिला उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी दी।सूचना पर इंस्पेक्टर ह्रदय नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया।सूचना पर बैंक के डीजीएम प्रवेश राठी और चेयरमैन करुण सिंह भी बैंक पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी ली।

    पुलिस के मुताबिक चोर बैंक के पिछले हिस्से की दीवार में सेंधमारी कर भीतर घुसे और उन्होंने गैस कटर से अलमारी को काटने का प्रयास किया।लेकिन इसमें वह सफल नहीं हुए।कोतवाली प्रभारी ह्रदय नारायण सिंह  ने कहा कि पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी ली गई।शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।


    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.