अमरोहा। निकाय चुनाव की ट्रेनिंग को गंभीरता से समझें, यदि कहीं पर भी कंफ्यूजन हो तो एक दूसरे से समझ कर करें निकाले हल।
रिपोर्टर - एम हारिस
........ निकाय चुनाव के निर्वाचन नियमावली को सरल समझने के लिए आज होगी मीटिंग
अमरोहा। जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में समस्त आरओ व एआरओ को नगर निकाय निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा निर्वाचन पुस्तिका का भलीभांति गहन अध्ययन करें। किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए। कहा कि चुनाव की प्रक्रिया तभी आसान हो सकती है जब अधिक से अधिक चुनाव निर्देश ज्ञात हों। यदि कहीं कोई भ्रम है तो आपस में चर्चा कर उसका समाधान करें।
कहा कि संबंधित लिफाफे कौन से हैं। उन्हें भी अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए। किस लिफाफे में कौन सा फॉर्म भरना है। उसकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। कहा कि चुनाव में सबसे जरूरी सभाओं में समय से उपस्थित होना है। बैठक की कार्रवाई को गंभीरता से सुनें और उस पर अमल करें। उन्होंने कहा कि नामांकन के समय रिटर्निंग ऑफिसर का नामांकन कक्ष में उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश वह उपस्थित नहीं होता है तो उसके स्थान पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उस मेज पर उपस्थित होना होगा। किसी प्रकार की लापरवाही न करें। निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को चुनाव प्रक्रिया में गम्भीरता से निर्णय लेने के निर्देश दिये, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो।