Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। जहरीली शराब से बचने का मंत्र नशा मुक्त कंबल बनेगा यंत्र... ज्योति बाबा

    कानपुर। नशा मुक्त कंबल वितरण का जरूरतमंदों/ गरीबों को मुख्य संदेश यह है कि नशा मुक्त जीवनयापन करोगे तो परिवार में खुशहाली बनी रहेगी क्योंकि नशा गरीबों को और गरीब बनाने का काम करते हुए मातृ एवं परिवार हिंसा को बढ़ाता है इसीलिए नशा मुक्त कंबल वितरण के द्वारा नशा मुक्त परिवार बनाने के साथ निरोगी जीवन का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं और खुशहाली पाएं। 

    उपरोक्त बात वृंदावन पत्र वितरक एसोसिएशन के तत्वाधान में शुभम सोती फाउंडेशन व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के सहयोग से नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के अंतर्गत आयोजित नशा मुक्त कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान। कार्यक्रम का संचालन राजू रावत  व मोनू वर्मा ने धन्यवाद दिया । अंत में सभी को नशा मुक्त भारत का संकल्प योग गुरु ज्योति बाबा ने कराया। अन्य प्रमुख सहयोगी बासूपाल,छोटे लाल यादव,ओंकारनाथ मौर्य, रामनिवास यादव,रवि कुमार मिश्रा,पवन, जिला प्रभारी बाराबंकी सुमित राज,अंशु बाजपेई ,प्रदेश मीडिया प्रभारी गीता पाल इत्यादि थे।


    इब्ने हसन ज़ैदी

    Initiate News Agency (INA) , कानपुर

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.