देवबंद। कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से असहाय लोगों को बांटे गए लिहाफ।
जरुरतमंदों की सेवा को आगे बढाये हाथ: मौलाना सालिम
शिबली इकबाल\देवबंद। कासमी मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से गरीब व असहाय लोगों को सर्दी से बचाव के लिए लिहाफ का वितरण किया गया। इस दौरान सभी से जरुरतमंदों लोग की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।
![]() |
जरूरत मंद लोगों को लिहाफ बांटते कासमी मानव सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी |
शनिवार को हाईवे स्थित वैंकट हाल में आयोजित कार्यक्रम में दारुल उलूम अशरफिया के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कासमी मानव सेवा ट्रस्ट लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है।लोगों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो या फिर निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी का सामान देना या सर्दी से बचाव के लिए गरीबों को गर्म कपडे वितरित करना।ट्रस्ट स्थापना के समय से ही निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है।ट्रस्ट के चेयरमैन ताहिर हसन शिबली ने बताया कि 48 लोगों को लिहाफ का वितरण किया गया। जल्द ही जरुरतमंदों को चिह्नित कर उनके घरों पर जाकर लिहाफ दिए जाएंगे।इस दौरान अय्यूब बेग,सैयद वजाहत शाह, शाहजेब सिद्दीकी,माहीन, शिबली,इरफान सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।