देवबंद: इस्लामिया डिग्री कॉलेज में पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
देवबंद: इस्लामियां डिग्री कॉलेज में आयोजित वाार्षिक खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को उद्वाटन किया गया।इस दौरान खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ भाग लेने की शपथ ली।
इस्लामिया डिग्री कॉलेज में पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्पोर्ट्स इंचार्ज सुमित चैधरी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडियों से प्रतियोगिता में स्र्वोच्च प्रदर्शन का आह्वान किया।कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में खेल व टीम भावना और अनुशासन विकसित होता है।
इस दौरान सबीहा खान,जोया फजल, डा.परवीन यादव, नदीम अहमद,नेहा सैनी डा. मो.अख्लाक सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
शिबली इकबाल
Initiate News Agency (INA), देवबंद