Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद: द दून वैली पब्लिक स्कूल में महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

    देवबंद: नगर के द दून वैली पब्लिक स्कूल में भारत कें महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन का 135 वां जन्मदिवस धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।गुरूवार को द दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से श्री निवास रामानुजन की उपलब्धियों से अवगत कराया गया।

    कार्यक्रम का शुभांरभ स्कूल प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इस दौरान उप प्रधनाचार्य अंजलि आंनद ने श्री रामानुजन के जीवन के महत्वपूर्ण पक्षों एंव उनकी उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में बच्चों को गणित की पहेलियं खेल-खेल में गणित सिखाने के लिए विभिन्न गतिविधियों जैसे फैन्टास्टिक फ्रेक्शन फन विद गेम्स,एबेक्स मेजरमेन्ट, सांप-सीढी तथा हाॅपस्काॅच आदि का आयोजन किया गया।

    जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने बच्चों के साथ गणित के आसान प्रश्न पूछे और उनके सरल उत्तर देकर बच्चों को गणित की बारीकियों से अवगत कराया उपप्रधानाचार्या अंजली आनन्द तथा ब्रांच हैड अर्चना शर्मा ने भी महान् गणितज्ञ श्रीरामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला।


    शिबली इकबाल

    Initiate News Agency (INA), देवबंद

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.