बिसवां/सीतापुर। पति को नौकरी का झांसा देकर बनाया सम्बन्ध।
बिसवां/सीतापुर। थाना कोतवाली इलाके के गांव की युवती ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसका ससुरालीजनों से घरेलू विवाद के चलते व अपने मायके में रह्ती है। आरोपित थाना रामपुरकला के ग्राम बालपुर निवासी अर्जुन पुत्र शम्भू दयाल एवं शिवकुमार पुत्र शम्भूदयाल कस्बे से सटे उसके घर आए और नौकरी का झांसा देकर उसे व उसके पति को किराए पर मकान दिलवा दिया।
वहीं उसके पति को मजदूरी पर लगवा दिया। इसी बीच पति को नौकरी दिलाने के बहाने अर्जुन कई बार युवती के पास आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाया। युवती को शंका हुई कि नौकरी भी नहीं लगवाई और शारिरिक शोषण किया है, इसकी शिकायत करेंगें। तब गत 18 नवंबर को रात नौ बजे आरोपी युवती के घर आए जब उसका पति राशन लेने गया था। इसका नाजायज लाभ उठाते हुए शिवकुमार ने नाजायज तमंचा लगाकर धमकाया और अर्जुन ने जबरन बलात्कार कर वीडियो बना लिया। आरोपियों ने धमकी दी है कि कहीं शिकायत की तो वीडियो वायरल कर देंगे। गत 5 दिसंबर को युवती का सामान चोरी कर ले गए। वापस मांगने पर मारपीट की। जानमाल की धमकी दे रहे हैं। गर्भ में पल रहे दो माह के बच्चे को गिरवा देने की धमकी दे रहे। नहीं तो जान से मार डालने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच पड़ताल शुरू कर दी है।