धामपुर। स्योहारा मार्ग पर पंगा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
धामपुर। आपको बताते चलें धामपुर स्योहारा मार्ग पर पंगा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रदर्शनी का किया गया आयोजन। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राणा प्रियंकर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी के द्वारा गणित विषय को रोचक और आसान ढंग से छात्र- छात्राओं को समझाया जा सकता है। विद्यालय की प्लानिंग कॉर्डिनेटर अदिति राणा ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी बच्चों में रचनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा देती है।
प्रदर्शनी के दौरान निदेशक राणा प्रियंकर सिंह, प्लानिंग कोर्डिनेटर अदिति सिंह, प्रधानाचार्य डी.एस.नेगी ने सभी मॉडलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डी.एस.नेगी ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों में गणित विषय के प्रति कौशल विकसित किया जा सकता है।
![]() |
प्रियंकर राणा निदेशक प्रियंका मॉडर्न स्कूल धामपुर |
उन्होंने इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए एस.के. देवरा, अनुज, डी.पी.सिंह, कौशल कुमार, दुष्यंत कुमार, अजयवीर, नीलम, हेमा सिंह, राजील चौहान, तबरेज खान, मुकेश कुमार, रीता राणा आदि का योगदान सराहनीय रहा।
दिनेश कुमार प्रजापति
Initiate News Agency (INA), धामपुर जनपद बिजनौर