कानपुर। अधिकार सेना कर रही बलवंत हत्याकांड की गहन जाँच
कानपुर। अधिकार सेना कानपुर देहात के रनिया थाने में हिरासत में हुई बलवंत सिंह के मौत के मामले में अपने स्तर से लगातार जाँच कर रही है. डॉ नूतन ठाकुर प्रवक्ता, अधिकार सेना ने बताया कि जाँच समिति में कानपुर मंडल प्रभारी सत्या सिंह के साथ सूर्या वाजपेयी, प्रद्युम्न यादव, धर्मेन्द्र कुमार, कुलदीप द्विवेदी आदि शामिल हैं. जाँच टीम ने इस संबंध में ग्राम सवाई लालपुर, कानपुर देहात स्थित मृतक के घर तथा ग्राम करोबन, उन्नाव स्थित मृतक के ससुराल के लोगों से मुलाकात की.
![]() |
मृतक के पिता का विडियो |
मृतक के घर तथा ससुराल वालों ने एक स्वर में कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने साफ़ कहा कि इस मामले में एसपी कानपुर देहात सुनीति सहित तमाम सीनियर पुलिस अफसरों की भूमिका थी. उन लोगों ने एसपी कानपुर देहात के खिलाफ प्रार्थनापत्र भी दिया लेकिन पुलिस ने उन पर भारी दवाब बना कर एसपी का नाम निकलवा दिया और तभी एफआईआर दर्ज किया. इन सभी लोगों ने पुलिस की जाँच पर पूर्ण अविश्वास तथा असंतोष जाहिर किया है.
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी इस मामले में पूरी तरह मृतक पक्ष के साथ है और अंत तक न्याय की लड़ाई में उनका साथ देगी. उन्होंने कहा कि जैसे जाँच टीम उन्हें अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपेगी, उनकी पार्टी वैसे ही मामले में अपनी अगली कार्यवाही करेगी.
इब्ने हसन ज़ैदी
Initiate News Agency (INA) , कानपुर