कानपुर। सनातन धर्म के प्रचार के लिए श्री छावनी रामलीला कमेटी ने भगवद् गीता का आमजन में वितरण किया।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री दुर्गा मंदिर फेथफुल गंज में उपस्थित श्रद्धालु जनों में भगवद् गीता की प्रति वितरित की गई !कार्यक्रम का संजोयन कमेटी के मनोज यादव ने किया ।कार्यवाह अजय प्रकाश तिवारी ने कहा कि कमेटी रोज़ाना विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगा के धर्म भीरु सनातनी जनमानस में गीता वितरण द्वारा प्रचार प्रसार होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने उपस्थित अपार जन समूह को आज के जीवन में भगवद् गीता की प्रासंगिकता के बारे में बताया। गीता संपूर्ण जीवन को मार्गदर्शन देने वाला ग्रंथ है । उसका मूल कर्म की श्रेष्ठता को स्थापित करना है! इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार , अजय प्रकाश तिवारी , राम शंकर वर्मा , मुकुल साहू , पूनम सिंह , मनोज यादव , शिवा वाल्मीकि , सुरेंद्र सविता , हर्ष यादव , नीलम अंसारी , ज्योति प्रजापति , शिवम् सविता , इत्यादि लोग मौजूद रहे।