सम्भल। कोविड को लेकर जिला अस्पताल में परखी व्यवस्थाएं।
उवैस दानिश\सम्भल। शासन के दिशा निर्देश अनुसार संभल के जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने व्यवस्थाएं देखकर संतुष्ट दिखी। इस दौरान चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी चौकन्ना रहे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को जिला अस्पताल में संभावित कोरोना वायरस के बचाव की तैयारियां परखी। नोडल अधिकारी डॉ सरोज अरोड़ा के नेतृत्व में सीएमओ डॉ तरन्नुम रजा, सीएमएस अनूप अग्रवाल की टीम ने अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने कोविड-19 सहायता केंद्र, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लांट, पीकू वार्ड, लैब को देखा वही मरीज को दिए जाने वाली इलाज का रिस्पांस टाइम भी चेक किया। अस्पताल में कोविड-19 सहायता केंद्र, सैंपल केंद्र का भी निरीक्षण किया। अस्पताल के कोविड-19 डॉक्टर मनोज कुमार की देखरेख में सभी तैयारियां व व्यवस्थाओं का टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर अफजर कमाल, डॉ जया, अनिल बघेल, फार्मासिस्ट बीके अटवाल आदि लोग मौजूद रहे। जिला अस्पताल में 29 बेड है। चार बेड जिला अस्पताल मुरादाबाद भेज दिए गए हैं। 25 वेंटीलेटर, 71 कंसर्न लेटर आदि है। ऑक्सीजन पाइप की सप्लाई सुचारू रूप से हो इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए गये।