मिश्रिख/सीतापुर: डाक विभाग ने महामेला का किया आयोजन।
मिश्रिख/सीतापुर: चीफ पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ के निर्देश पर आज विकासखंड मिश्रिख की ग्राम पंचायत नरसिंघौली में सीतापुर डाक अधीक्षक व उप डाक निरीक्षक दक्षिणी के कुशल नेतृत्व में डाक विभाग व्दारा महामेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में चीफ पोस्ट मास्टर लखनऊ को प्रतीक चिन्ह देकर डाक अधीक्षक ने सम्मानित किया । उप डाक निरीक्षक ने ग्राम प्रधान को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
आयोजित कार्यक्रम में डाक विभाग के अधिकारियो विभाग व्दारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना ,आरडी, बचत खाता, स्पीड पोस्ट, बुकिंग, रजिस्ट्री बुकिंग, आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंक करना,जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनवाना, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक का खाता खुलवाना जीवन बीमा आदि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई ।
इस मेले में सब आफिस मिश्रिख, पिसावां, नैमिषारण्य, महोली, मछरेहटा, परसदा, खैराबाद, हुसैनगंज, लहरपुर, औरंगाबाद, सिधौली, कमलापुर, महमूदाबाद, बिसवा, रामपुरमथुरा, आदि समस्त शाखा डाकपाल उपस्थिति रहे । इस अवसर पर विभागीय अधिकारियो ने अधिक जमां निकासी करने वाले शाखा डाकपालों को पुरुस्कार बितरित कर सम्मानित किया ।
संदीप चौरसिया
Initiate News Agency (INA), तहसील मिश्रिख सीतापुर